Maiya Samman Yojana: झारखंड में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत हर महीने महिलाओं को ₹2500 की राशि मिलती है। इस योजना की शुरुआत में सिर्फ ₹1000 लाभार्थी महिलाओं को हर महीने दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर दिसंबर में 2500 रुपए किया गया था। जनवरी महीने की यह किस्त अभी तक महिलाओं को प्राप्त नहीं हुई है। इसके लिए सभी महिलाएं बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

जनवरी महीने की है किस्त किस कारण की वजह से अटकी हुई है और सरकार इसे कब तक आपकी बैंक अकाउंट में भेजेगा इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं।
जनवरी महीने की किस्त में देरी होने की वजह
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें 6 जनवरी 2025 को आयोजित हुए कार्यक्रम में दिसंबर महीने की पहले किस्त ₹2500 महिलाओं को जारी की गई थी। योजना के अंतर्गत 5661791 महिलाओं को लाभ दिया गया था। लेकिन अभी तक जनवरी महीने की किस्त महिलाओं को नहीं मिल पाई है।
सरकार हर महीने की 15 तारीख को उसे महीने की मिलने वाली किस्त की राशि महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस समय प्रखंड स्तर पर जो आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है, उसमें समय लग रहा है हर महीने नए लाभार्थी योजना में जुड़ने की वजह से यह समस्या आ रही है। जिन लाभार्थी की उम्र 50 वर्ष है उनको हठाया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा नहीं लाभार्थी योजना के अंतर्गत ले जा रहे हैं।
मैया सम्मान योजना पोर्टल में आ रहा टेक्निकल इशू
मैया सम्मान योजना की पोर्टल को कई प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से बार-बार पोर्टल बंद हो जाता है। पोर्टल की बंद होने की वजह से मैया सम्मान योजना की अगली किस्त को जारी करने में समस्या हो रही है। ज्यादातर लाभार्थियों को यही लगता है कि सरकार द्वारा जानबूझकर पोर्टल को बंद किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के डिपार्टमेंट ने आपकी मार्च तक की सभी किस्तों की राशि पहले से ही आवंटित कर रखी है। ऐसे में पोर्टल बंद करके आपको परेशान नहीं किया जा रहा है। पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
सरकार कैसे जारी करती है योजना की क़िस्त
आप सभी को बता दे की यही योजना जारी करने की प्रक्रिया जिला स्तर पर नोडल बैंकों के माध्यम से शुरू होती है। प्रखंड स्तर पर सबसे पहले लाभार्थियों की लिस्ट को अपडेट किया जाता है। दिसंबर 2024 के महीने में 56 लाख 61 हजार 791 लाभार्थी थे जनवरी महीने में 10 लाख से भी ज्यादा नए लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और उनके सत्यापन में कुछ समय लग रहा है। अभी तक सिर्फ 1.5 लाख लोगों का सत्यापन पूरा हुआ है। सत्यापन में हो रही देरी की वजह से ही जनवरी महीने की किस्त की राशि अटकी हुई है। जैसे ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी तुरंत सभी लाभार्थियों की बैंक अकाउंट में यह राशि भेज दी जाएगी।
इसे भी पढ़े – सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन हुए शुरू, सबको मिलेगी सब्सिडी
इसे भी पढ़े – क्या है लाडली लक्ष्मी योजना? जाने इसके लाभ पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया